रेलवे टेक्नीशियन की काम करते समय हार्ट अटैक से मौत

रेलवे टेक्नीशियन की काम करते समय हार्ट अटैक से मौत
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे टेक्नीशियन की काम करते समय हार्ट अटैक से मौत


महोबा, 29 जून (हि.स.)। रेलवे स्टेशन महोबा में टेक्नीशियन के पद पर तैनात कर्मचारी की काम करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम कराए बगैर ही शव को घर ले गए।

जनपद मुख्यालय के मुहाल आलमपुरा निवासी रमेश कुमार कुशवाहा (58) शनिवार की सुबह करीब आठ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। तभी काम करते समय अचानक रेलवे कर्मी की हालत बिगड़ गई। साथी कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल लाए और परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बड़े बेटे रोहित ने बताया कि पिता की सेवानिवृत्ति के करीब डेढ़ साल और रह गए थे। परिवार में पत्नी सीता, बेटा रोहित, राहुलं, बेटी नीतू और हेमलता बेहाल है। रेलवे कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। दस दिनों पहले भी एचडीएफसी बैंक शाखा कबरई में काम करते समय कर्मचारी राजेश कुमार की बैंक में काम करते करते अटैक से मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story