रेलवे स्टेशन पर भीड़ से बचने के लिए यात्री करें 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प' का उपयोग
मुरादाबाद, 09 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि स्टेशन के टिकट काउंटर पर भीड़ से बचने के लिए 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प' का उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित एवं सुलभ यात्रा के लिए निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों से निवेदन है कि वह अपनी यात्रा के दौरान यात्रा से संबंधित किसी भी समस्या या मदद के लिए तुरंत 139 हेल्पलाइन नंबर या रेल मदद एप का प्रयोग करें। इतना ही नहीं, अपने आसपास उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल, टिकट चेकिंग स्टाफ को सूचित करें। उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान की जायेगी। यात्रियों को सहयोग केंद्र द्वारा उनकी यात्रा से संबंधित जानकारी निरंतर प्रदान की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।