रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चों को किया चाइल्डलाइन के सुपुर्द
प्रयागराज, 26 मई (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन पर एक नाबालिग बच्ची एवं दो नाबालिग बच्चों तथा कानपुर में दो बच्चों को रेल सुरक्षा बल ने पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 4 पर गाड़ी 15484 महानंदा एक्सप्रेस आई तो कुछ यात्रियों ने बताया कि एक लड़की संदिग्ध हालात में यात्रा कर रही है। सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ जो गाड़ियों को पास करा रहे थे। इस सूचना पर तुरंत महिला कांस्टेबल अंजु यादव को बुलाकर सामान्य कोच को चेक करने पर एक नाबालिग लड़की मिली। जिसको गाड़ी से उतार कर रोजनामचे पर तैनात महिला कांस्टेबल निशा यादव की देख-रेख में रखा गया। इसके बाद नाबालिग लड़की शीतल पुत्री ओमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी कनीना महेंद्रगढ़ हरियाणा को चाइल्डलाइन की ज्योति सिंह सी डब्लू के सुपुर्द उपनिरीक्षक नितिन कुमार द्वारा किया गया।
उपनिरीक्षक नितिन कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म 2-3 पर आने जाने वाली गाड़ियों को सकुशल पास करा रहे थे कि इसी दौरान प्लेटफार्म पर दो नाबालिग बच्चे गुमसुम हालत में घूमते हुए मिले। उनको पोस्ट पर लाकर सीसीटीवी रूम में महिला हेड कांस्टेबल ऊषा मोर्या की देखरेख में रखा गया। इसके बाद नाबालिग दोनों बच्चों गनेश पुत्र संतोष उम्र 9 वर्ष निवासी रामबाग प्रयागराज एवं अब्दुल हाशिम पुत्र अब्दुल कादिर उम्र 14 वर्ष निवासी तम्बाकू वाली गली कीटगंज प्रयागराज को चाइल्डलाइन की ज्योति सिंह सी डब्लू के सुपुर्द उपनिरीक्षक नितिन कुमार द्वारा किया गया।
इसी प्रकार एसआई अमर सिंह ने दौराने गस्त कानपुर अनवरगंज स्टेशन प्लेटफार्म 1 पर कूड़ा, खाली पानी बोतल आदि बीनते हुए दो बालिकाओं को पाया। स्टेशन पर सफाई कर्मी आरती पत्नी लालजी को बुलाकर दोनों बालिकाओं का नाम पता पूछा तो ऐदा उर्फ मरियम पुत्री बाबू उर्फ बदरूल उम्र 11 वर्ष निवासी कच्ची झोपड़ी राखी मंडी अफीम कोठी जैन कचौड़ी वाले के सामने गली में थाना रायपुर जिला कानपुर नगर एवं अफसाना उर्फ मैना पुत्री मोहम्मद जालिम उम्र 12 वर्ष निवासी पता उपरोक्त बताया। दोनों बालिकाओं की सूचना चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर दी गई तथा बालिकाओं को पोस्ट पर लाकर महिला की निगरानी में रखा गया। तत्पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर 1098 के दो टीम सदस्य शुची अवस्थी व गौरव सचान उपस्थित हुए। जिन्हें दोनों बालिकाओं को महिला कांस्टेबल गौरी टुड्डू की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।