रेलवे अधिकारियों ने दिए 7 दिन में नाला तोड़ने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे अधिकारियों ने दिए 7 दिन में नाला तोड़ने के निर्देश


जालौन, 20 दिसंबर (हि.स.)। जालौन के कोंच कस्बे में कुछ दिनों पूर्व नगरपालिका द्वारा रेलवे की जगह पर नाला निर्माण का कार्य नगर पालिकाध्यक्ष के चहेते ठेकेदार द्वारा शुरू करवा दिया गया था जिसकी शिकायत पूर्व सभासद छोटू टाइगर ने झाँसी मंडल डीआरएम से पत्र के माध्यम से की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सेक्शन इंजीनियर विवेक दुबे अपनी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण के लिए कोंच आए जहां वह रेलवे की जगह पर अतिक्रमण एवं नाला निर्माण को देख भड़क गए और रेलवे की सीमा की नाप कर अतिक्रमणकारियों और नगर पालिका कोंच को नोटिस थमा दिया। जिसमें 7 दिन के अंदर नाला तुड़वाने एवं जगह खाली करने के निर्देश दिए एवं 7 दिन के बाद उच्चाधिकारियों के साथ पुनः जांच करने की बात कही। जांच के दौरान टीम में सेक्शन इंजीनियर विवेक दुबे ,सुमित गुप्ता, ज्ञान बहादुर यादव आरपीएफ से एसआई आर पी मीना, ए.के यादव और उनका हमराही स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story