रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 4 फेस्टीवल स्पेशल रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 4 फेस्टीवल स्पेशल रेलगाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 4 फेस्टीवल स्पेशल रेलगाड़ी












मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। त्योहारों के मद्देनजर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर चलेंगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04534 सरहिन्द से सहरसा एवं रेलगाड़ी संख्या 04533 सहरसा से अम्बाला कैंट तथा अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04536/04535 चंडीगढ़दृ कटिहार चंडीगढ़ तथा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 04038/04037 दिल्ली आजमगढ़-दिल्ली का संचालन किया जाएगा। अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04534 सरहिन्द से सहरसा एवं रेलगाड़ी संख्या 04533 सहरसा से अम्बाला कैंट के बीच चलेगी।

गाड़ी संख्या 04534 सरहिन्द से सहरसा के बीच 13 नवम्बर, 16 नवम्बर, 19 नवम्बर को चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 04533 सहरसा से अम्बाला कैंट तक 12 नवम्बर, 15 नवम्बर, 18 नवम्बर को चलेगी और 4 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04536/04535 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। चंडीगढ़ से 13, 16 व 19 नवम्बर को चलेगी और कटिहार जंक्शन से 12, 15, 18 और 21 नवम्बर को चलेगी और 4 फेरे लगाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story