काहिवि में 10 जुलाई काे हाेगा रायकृष्ण दास स्मृति व्याख्यान माला
वाराणसी,09 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारत कला भवन संग्रहालय में 10 जुलाई बुधवार को संस्थापक पद्मविभूषण रायकृष्ण दास के स्मृति में वार्षिक व्याख्यान का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद (तेलंगाना) प्रोफेसर दानिश मोइन भी भाग लेंगे। भारत कला भवन की उप निदेशक जसमिंदर कौर के अनुसार इस व्याख्यान का विषय “मेडिवल इंडियन टेक्स्ट एण्ड न्यूमेस्मेटिक एविडेंस है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, बीएचयू प्रो. विदुला जायसवाल करेंगी। इस अवसर पर भारत कला भवन द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।