लखनऊ में विजिलेंस टीम ने शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर छापा मारा
लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। विजिलेंस टीम ने बुधवार को शुगर मिल के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक बबिता सिंह की टीम ने पूर्व महाप्रबंधक डीसी गुप्ता के गोमतीनगर के विजयंत खण्ड स्थित आवास और निजी होटल में छापेमारी की कार्रवाई की है। यहां पर वह उनके और परिवार से जुड़ी सम्पत्तियों के बारे में ब्योरा खंगाल रही है। उनके खातों की भी जांच की है। कई दस्तावेज टीम के हाथ लगी है। पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर हुई कार्रवाई को लेकर विजिलेंस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। शासन के आदेश पर 25 जुलाई को उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।