केजरीवाल के आगे घुटने टेक देता है राहुल गांधी के न्याय का सिद्धांत : केशव

केजरीवाल के आगे घुटने टेक देता है राहुल गांधी के न्याय का सिद्धांत : केशव
WhatsApp Channel Join Now
केजरीवाल के आगे घुटने टेक देता है राहुल गांधी के न्याय का सिद्धांत : केशव


लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों में सियासी दलों के नेताओं के कमान से तीर निकल रहे हैं। विरोधियों को चुभते इनके तीरों के सियासी मायने होते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ही तीर से कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी के न्याय का सिद्धान्त अरविंद केजरीवाल के सामने घुटने टेक देता है। शराब घोटाला में मनीष सिसोदिया से इस्तीफ़ा ले लिया जाता है और केजरीवाल से नहीं। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने अबकी बार चार सौ पार। फिर एकबार मोदी सरकार नारा को बुलंद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story