राहुल की न्याय यात्रा से यूपी में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : ब्रजेश पाठक
वाराणसी, 16 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भाजपा प्रदेश में 80 की 80 सीटें जितने जा रही है। इस बार हम रायबरेली सहित सभी सीटें जीतने जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री पाठक ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि ये वो लोग हैं जो चुनाव के समय कोट पर जनेऊ पहनकर घूमते हैं। जनता समझ चुकी है कि ये लोग सनातन विरोधी लोग हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन के आरोपों से जुड़े सवाल पर पाठक ने कहा कि एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री पाठक ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।