राहुल गांधी की संसद से तत्काल रद्द होनी चाहिए सदस्यता : जितेन्द्र दास

राहुल गांधी की संसद से तत्काल रद्द होनी चाहिए सदस्यता : जितेन्द्र दास
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी की संसद से तत्काल रद्द होनी चाहिए सदस्यता : जितेन्द्र दास


कानपुर, 02 जुलाई(हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से लोकसभा के सांसद राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी दिए बयान पर संतों ने घोर आपत्ति जतायी है। कानपुर पनकी स्थित हनुमान मंदिर के महंत जितेन्द्र दास ने मांग किया है कि राहुल गांधी के संसद सदस्यता तत्काल रद्द कर देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे प्रतिष्ठत पद पर बैठने योग्य नहीं है। वह मूर्ख और पागल किश्म के व्यक्ति हैं। इनके दिमाग का उपचार होना चाहिए। इनकी लोकसभा की सदस्यता तत्काल निरस्त कर देनी चाहिए। हिन्दू समाज के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है। इनके खिलाफ संसद में कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बातें करते हैं। उन्होंने भाजपा को कहा कि आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story