राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित हैं : अजय राय

राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित हैं : अजय राय
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित हैं : अजय राय


वाराणसी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

वाराणसी, 04 मई (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा के 'इंडी गठबंधन— के उम्मीदवार अजय राय के महामंडल नगर लहुराबीर स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को कबीरचौरा स्थित मूलगादी कबीरमठ के उत्तराधिकारी संत प्रमोद दास ने किया। इस दौरान इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह केन्द्रीय कार्यालय शहर की तीनों विधान सभाओं के चुनाव संचालन का केन्द्र होगा।

रोहनिया एवं सेवापुरी का कार्यालय मढ़ौली रोड, मंडुआडीह में पहले ही खुल चुका है। अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के रायबरेली चुनाव लड़ने पर भाजपा के लोग 'जरासंध' की तरह कृष्ण को ललकारने जैसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं।

अजय राय ने कहा राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केन्द्रित हैं । तीन पीढ़ी की परिवार की सेवाओं की विरासत से जुड़ी रायबरेली सीट लड़ने का फैसला वहां के लोगों से पत्र लिख कर अपनी मां का किया वायदा निभाने के पुत्र धर्म के नाते उन्होंने लिया है। अमेठी में चार दशकों से सभी के संपर्क में रहे किशोरी लाल शर्मा ही भाजपा की स्मृति ईरानी को हराने का लिये पर्याप्त समर्थ प्रत्याशी हैं। कार्यालय के उद्घाटन पर सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल , डा.बहादुर यादव, अनिल श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story