अमेठी में राहुल और अखिलेश दोनों ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला

अमेठी में राहुल और अखिलेश दोनों ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला
WhatsApp Channel Join Now
अमेठी में राहुल और अखिलेश दोनों ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला


अमेठी में राहुल और अखिलेश दोनों ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला


अमेठी में राहुल और अखिलेश दोनों ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला


अमेठी 17 मई (हि.स.) । लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नंद महर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी में पहली बार मैं 42 साल पहले आया था। उस समय मैं 12 साल का बच्चा था और अपने पिता के साथ आया हुआ था। मैंने जो भी राजनीति में सीखा है वह अमेठी की जनता ने सिखाया है। उस समय यहां पर सड़क नहीं थी ऊसर जमीन थी कोई विकास नहीं था। अमेठी और मेरे पिता के मध्य जो रिश्ता प्यार का था मोहब्बत का था वह मैंने अपनी आंखों से देखा। वही मेरी भी राजनीति है। आप लोग यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं मैं अमेठी का था हूं और रहूंगा।

वहीं पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत ही हमले से किया। उन्होंने कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं। मुझे वह समय भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था। यह कड़वा झूठ बोलने वालों ने क्या आप लोगों को 13 रुपए किलो में चीनी दी है क्या?

इस बार अमेठी वाले कह रहे हैं कि जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है उसको अमेठी वाले वोट देने नहीं जा रहे हैं। वह हमेशा हमेशा के लिए स्मृती हो जाएंगी। यह अमेठी की आवाज दिल्ली और लखनऊ तक पहुंच रही है। मुझे तो यह लगता है जब से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ आए हैं गठबंधन बन गया है उन्होंने अपनी मुंबई वाली टिकट भी कटवा ली है। वह घबराए हुए हैं यह एक पर एक नहीं है यह एक और एक 11 होकर मुकाबला कर रहे हैं। जब हम लोग एक और एक मिलकर 11 हो गए हैं तो भारतीय जनता पार्टी यहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story