उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में राघव लखनपाल बुधवार करेंगे नामांकन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में राघव लखनपाल बुधवार करेंगे नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में राघव लखनपाल बुधवार करेंगे नामांकन


सहारनपुर, 26 मार्च (हि.स.)। सहारनपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राघव लखनपाल होली के अवसर पर जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मेरा सब कुछ है। यहां की मिट्टी मेरी पहचान है।

शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां सामान है। यह टिकट मेरा नहीं बल्कि सहारनपुर के एक-एक कार्यकर्ता का है और यह चुनाव हम सबका है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सन् 2000 में पिता की आकस्मिक मृत्यु ने मुझे और मेरे परिवार को अन्दर तक झंकझोर दिया था, लेकिन आपके प्यार और आशीर्वाद ने विपरीत परिस्थितियों में मुझे सदैव हौसला दिया। सहारनपुर की जनता ने मुझे तीन बार विधायक व 2014 में सांसद चुना और दिन-रात सेवा कर सहारनपुर के बहुत से अधूरे सपनों को साकार करने में मैं हमेशा जुटा रहा। मेरठ तक रेल लाइन के दोहरीकरण से लेकर माँ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय, हाईवे व बाईपास निर्माण, स्मार्ट सिटी आदि बड़ी उपलब्धियों को सहारनपुर की झोली में लाया।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरी पूजनीय दादी माँ का सपना था कि मैं फिर से सांसद बनू व सहारनपुर की सेवा और तरक्की में एक नया आयाम लिखूं। पिछले चुनाव में आप सबने बहुत मेहनत की और कुछ फ़ासले से हम 2019 का चुनाव नहीं जीत पाये। दादी का सपना भी टूटा और इस बीच हमारी प्यारी दादी माँ भी हमें छोड़ कर प्रभु चरणों में चली गयीं। वह जाने से पहले हमेशा कहा करती थी कि ‘राघव मेहनत करते रहना बेटा, जनता की सेवा कर और जीवन में चार चीज, अच्छा व्यवहार, साफ नीयत, नेक दिल और ईमानदारी का सदैव ध्यान रखना। बस यही है मेरी संपत्ति और यही लेकर मैं आपके बीच इस चुनाव में आया हूँ। उन्होंने कहा कि आपका साथ और सहयोग इस चुनाव में माँग रहा हूँ। हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का 400 पार का सपना समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं के विश्वास व सहयोग से अवश्य पूरा होगा। हम सब मिलकर लड़ेंगे और विजय प्राप्त कर जनसेवा करेंगे।

उन्होंने बताया कि कल बुधवार को वह अपना नामांकन कराएंगे। नामांकन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचेंगे और खेमका सदन मिशन कम्पाउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसलिए समस्त कार्यकर्ता कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मेरा हौंसला बढ़ायें।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story