रायबरेली एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में ट्रेन हादसा, दो घायल
रायबरेली, 27 अगस्त (हि.स.)। एनटीपीसी ऊंचाहार में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी और इंजन एक ही ट्रैक पर आने से दोनों में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लोको पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर रेलवे व एनटीपीसी के उच्चाधिकारी पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं। हादसा एनटीपीसी के कोयला संयत्र के अंदर हुआ है।
जारी...
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।