रायबरेली: डंपर की टक्कर से ऑटाे सवार चार लोगों की मौत, आठ घायल

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली: डंपर की टक्कर से ऑटाे सवार चार लोगों की मौत, आठ घायल


रायबरेली, 03 मार्च (हि.स.)। जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की ऑटो से टक्कर हाे गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हाे गई। जबकि आठ लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जांच में पता चला है कि एक डंपर रायबरेली से लालगंज जा रहा था। वहीं, सवारियों से भरा ऑटो लालगंज से रायबरेली की तरफ आ रही थी। गंगापुर बरस गांव के पास दोनों वाहनाें में टक्कर हो गई। दुर्घटना में ऑटो सवार चार लोगों की मौत और आठ लोगों की हालत गंभीर हैं। ऑटो में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मृतकों की पहचान की जा रही है। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे

Share this story