शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ राधाकृष्णन दीक्षित का बरेली में जोरदार स्वागत
बरेली, 18 मार्च (हि.स.) । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ राधाकृष्णन दीक्षित का बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर डॉ राधाकृष्णन दीक्षित ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों को एक प्रेरक कहानी के माध्यम से संदेश दिया की माता-पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से ही जीवन में आप उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक डॉ रवि शरण चौहान, प्रांत संयोजिका गंगा सेविका गीता सिंह ,प्रान्त कोषाध्यक्ष डॉ. विमल भारद्धाज, घाट प्रमुख आचार्य दिलीप शास्त्री , प्रान्तीय सदस्य हेमेन्द्र शास्त्री अरविंद कुमार आदि गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने डॉ. राधाकृष्णन दीक्षित को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । बाद में डॉ. राधाकृष्णन दीक्षित का बरेली कॉलेज एवं जय देवी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रामगंगा पर स्वागत कार्यक्रम किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।