पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक की गुणवत्ता खराब, जिलाधिकारी नाराज

पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक की गुणवत्ता खराब, जिलाधिकारी नाराज
WhatsApp Channel Join Now
पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक की गुणवत्ता खराब, जिलाधिकारी नाराज


- तीन सदस्सीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

- पेयजल परियोजना के तहत घरों में पानी आपूर्ति का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर, 28 मार्च (हि.स.)। मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी में ग्रामीणों को समुचित रूप से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरूवार को सोनभद्र जनपद के डोंगिया में स्थित डोंगिया जलाशय व लिफ्ट कैनाल का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि सोनलिफ्ट कैनाल के अधिकारी समन्वय स्थापित कर डिमांड भेजे। ताकि जून में वर्षा होने तक डोंगिया जलाशय से पेयजल उपलब्ध करने वालों गावों में पानी की दिक्कत न होने पाए।

जिलाधिकारी ने राजगढ़ विकास खंड के गढ़वा गांव में भ्रमण कर नमामि गंगे पेयजल परियोजना के तहत घरों में किए गए पेयजल आपूर्ति के कनेक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने घरों की महिलाओं से वार्ता कर पानी आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीण महिला कल्लो, चिरौंजी व प्रमिला देवी ने बताया कि सुबह व शाम के समय पानी की आपूर्ति विगत एक माह से किया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम गढ़वा के 198 घरों में कनेक्शन देकर पानी आपूर्ति की जा रही है। गांव के मुख्य मजरे से कुछ दूर 10 से 12 घरों में अभी कनेक्शन नहीं हो पाया है।

गढ़वा गांव में नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाए गए ओवरहेड टैंक व पानी टंकी के लीकेज होने व गुणवत्ता खराब होने की ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। गुणवत्ता खराब देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने सम्बन्धित एजेंसी मेधा व जल निगम के अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए उप जिलाधिकारी मड़िहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 एवं खंड विकास अधिकारी की तीन सदस्सीय टीम गठित कर जांच कर 15 दिवस में जांच आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story