उत्तर मध्य रेलवे के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर मध्य रेलवे के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा


प्रयागराज, 21 अगस्त (हि.स.)। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारम्भ की है। इस सुविधा से यात्रियों को लेन-देन के दौरान होने वाली समस्याओं से स्थायी निदान मिलेगा।

यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि कान्त त्रिपाठी ने बुधवार को देते हुए बताया कि जैसे पहले टिकट लेते समय खुले पैसे न होने पर ओवर चार्जिंग तथा नगद भुगतान के समय भूल-चूक जैसी समस्याएं ख़त्म हो जाएगी। क्यूआर कोड से भुगतान करने पर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मण्डल में 02 यूटीएस, 02 पीआरएस, झांसी मण्डल में 40 यूटीएस, 04 पीआरएस एवं आगरा मंडल में 44 यूटीएस काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा है।

इस सुविधा से यात्रीगण यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान कर रेलवे टिकट खरीद रहे हैं। आसान टिकट वितरण में यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान यात्री सुविधाओं के विकास अहम रोल अदा कर रहा है। इसी क्रम में आगामी समय में प्रयागराज मंडल में 272, झांसी मंडल में 158 तथा आगरा मंडल में 89 कुल 519 अन्य काउंटरों पर यह सुविधा उपलबध कराई जाएगी। जिससे उत्तर मध्य रेलवे में कुल 611 काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story