प्रयागराज मंडल के 79 टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा
प्रयागराज, 25 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे में स्टेशन के टिकट काउंटर, जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्रियों को टिकट वितरण किया जाता है। प्रयागराज जंक्शन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों सहित प्रयागराज मण्डल के 79 टिकट काउंटरों पर क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को देते हुए बताया कि मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा डिजिटल माध्यम से भुगतान एवं आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब यात्री क्यू आर कोड के माध्यम से भुगतान कर सरलता से टिकट प्राप्त कर सकेंगें। प्रयागराज मण्डल में यह सुविधा पहली बार प्रयागराज जंक्शन पर 26 जुलाई, 2024 को एक अनारक्षित टिकट काउंटर पर शुरू की गयी थी।
प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर 5, कानपुर सेन्ट्रल पर 3, अलीगढ़ जंक्शन पर 2, मिर्ज़ापुर पर 1, इटावा स्टेशन पर 1, टूंडला जंक्शन पर 1, फतेहपुर पर 1, कानपुर अनवरगंज पर 1 एवं नैनी के 1 आरक्षित टिकट काउंटर पर क्यू आर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।
इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन पर 9, कानपुर सेन्ट्रल पर 7, अलीगढ़ जंक्शन पर 5, प्रयागराज छिवकी 3, फतेहपुर 2, कानपुर अनवरगंज 2, खुर्जा जंक्शन पर 2, फफूंद 2, टूंडला जंक्शन 2, दादरी 2, मिर्जापुर 2, विन्ध्याचल 2, शिकोहाबाद 2, गोविंदपुरी 1, चुनार 1, इटावा 1, झींझक 1, पनकीधाम 1, मानिकपुर 1, हाथरस 1, सिराथू 1, नैनी 1, नारायणपुर बाजार 1, पहाड़ा 1, कैलहट 1, जीवनाथपुर 1, गैपुरा 1, बिरोही 1, भीरपुर 1, जिगना 1, करछना 1, डगमगपुर 1, ऊंचडीह 1, झींगुरा 1 अनारक्षित टिकट काउंटर पर क्यू आर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। दादरी स्टेशन पर 1 टिकट वितरण में क्यूआर कोड द्वारा यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान की सुविधा ने यात्री सुविधाओं एवं डिजिटलीकरण को नया आयाम दिया है।
प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को मोबाइल द्वारा यूटीएस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर अक्टूबर, 2024 तक क्यूआर डिस्प्ले डिवाइस से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।