हाथरस के नगला शेखा में निकला विशाल अजगर

WhatsApp Channel Join Now
हाथरस के नगला शेखा में निकला विशाल अजगर


हाथरस के नगला शेखा में निकला विशाल अजगर


हाथरस, 08 जनवरी (हि.स.)। बिसावर क्षेत्र स्थित गांव नगला शेखा के एक खेत में बुधवार काे नाै फुट लंबा अजगर निकला। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगाें ने फाैरन वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।

वन कर्मियों का कहना है कि अजगर सर्प की तरह किसी को डसता नहीं है। वह छोटे पशु एवं जंगली जानवरों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें कसकर लपेटता है और फिर उन्हें निगल जाता है। इससे आदमी को डरने की जरूरत नहीं है। विगत दिनों में सादाबाद तहसील के कई गांवों में अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें कुरसंडा, मढ़ाका, नगला बिहारी, नगला शेखा और बिसावर जैसे गांव शामिल हैं।

इससे पहले खोड़ा गांव में अजगर ने कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया था। इन घटनाओं ने ग्रामीणों में चिंता और डर का माहौल बना दिया है। वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया है कि अजगर किसी को खतरा नहीं पहुंचाते और उनका प्राथमिक शिकार छोटे जानवर होते हैं। इसके बावजूद वन कर्मी लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story