खेत में निकला 10 फिट लम्बा अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग टीम को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
खेत में निकला 10 फिट लम्बा अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग टीम को सौंपा


कानपुर देहात, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में शुक्रवार को खेत में काम करते वक्त किसान को विशालकाय अजगर दिखाई दिया। 10 फिट से अधिक लम्बे अजगर को देख किसान घबरा गया और उसने जानकारी आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

रसूलाबाद के थानापुरवा गांव में आज सुबह खेत में काम कर रहे किसानों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर देख वहां मौजूद किसानों में हड़कंप मच गया और सभी उसे पकड़ने में लग गए। इस बीच अजगर की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल में पकड़ कर अजगर को लेकर चली गई। गांव के किसान रवि ने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे तभी अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसे जाल में पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग की टीम अजगर को लेकर वन्य क्षेत्र में छोड़ने के लिए ले गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story