झांसी : अजगर ने रेस्क्यू कर रहे वन कर्मी को काटा

WhatsApp Channel Join Now
झांसी : अजगर ने रेस्क्यू कर रहे वन कर्मी को काटा


झांसी, 21 अगस्त (हि.स.)। जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र में एक बाड़े में घुसे अजगर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू जारी किया तभी अजगर ने वन कर्मी को काट लिया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने अजगर को काबू में कर उसे पकड़ लिया और उसे टीम अपने साथ ले गई। अजगर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

चिरगांव थाना क्षेत्र के नांद गांव में गत दिवस वन विभाग को सूचना मिली कि एक ग्रामीण के बाड़े में सांप घुस गया है। अजगर की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों और जानवरों को घरों में कैद कर दिया था। इस सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू जारी किया। इस दौरान अजगर ने वन कर्मी छोटे लाल के हाथ पर काट लिया। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू करते हुए पकड़ लिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई।

वन विभाग के मुताबिक, अजगर पांच से छह फीट लंबा है और 45 किलो ग्राम वजन का है। बारिश के चलते वह जंगल से आ गया होगा। उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story