सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को सफल बनाने सड़क पर उतरे अभियंता
लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अभियंताओं ने पदयात्रा कर 31 दिसम्बर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को सफल बनाने का प्रयास किया। सड़क पर उतरे अभियंताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर हेलमेट पहनने, हरी लाल बत्ती का पालन करने, जेब्रा क्रासिंग से सड़क पार करने जैसे सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की।
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने कहा कि 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत पदयात्रा निकाली गई और इसमें बड़ी संख्या में अभियंताओं ने भागीदारी की। पदयात्रा की शुरुआत अवध चौराहे से होकर लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में एक परिचर्चा होनी है। व्यक्तिगत तौर पर भी अभियंताओं को स्वयं से सड़क नियमों का पालन करने और दूसरे लोगों को सड़क पर चलते हुए नियम को मानने का आग्रह किया गया है। विभाग के सभी अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही दूसरे कार्यक्रम होगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।