पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग को 63 हजार रुपये दिए, यूनिवर्सिटी के लिए विभाग अब देगा एनओसी
- जिलाधिकारी ने हरदासपुर में विवि स्थल का जायजा लेने के बाद अगले सप्ताह से कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
मुरादाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग को 63 हजार रुपये दे दिए हैं। अब वन विभाग जल्द ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करेगा। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मंगलवार को हरदासपुर स्थित राज्य विश्वविद्यालय स्थल का जायजा लिया।
राज्य विश्वविद्यालय निर्माण के लिए अग्निशमन विभाग और प्रदूषण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है, लेकिन वन विभाग ने अनापत्ति देने में अड़ंगा डाल दिया था। वन अधिकारियों का कहना था कि पेड़ों का पैसा जमा होने पर ही अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी के समक्ष पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरबी सिंह ने वन विभाग को 63 हजार रुपये का ड्राॅफ्ट दिया। अब जल्द ही एनओसी मिल जाएगी।
आज जिलाधिकारी अनुज सिंह ने हरदासपुर में जाकर विश्वविद्यालय स्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को अगले सप्ताह से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।