लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने 98वाँ स्थापना दिवस मनाया

लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने 98वाँ स्थापना दिवस मनाया
WhatsApp Channel Join Now
लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने 98वाँ स्थापना दिवस मनाया


लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय स्थित प्रेरणा सदन कार्यालय में उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने अपना 98वाँ स्थापना दिवस मनाया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचें लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष वीके श्रीवास्तव ने कहा कि मिनिस्टीरियल वर्ग की कोई भी समस्या हो तो यथासम्भव समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाता है। मुख्य अतिथि वीके श्रीवास्तव ने बीस से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का माला व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।

लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की ओर से प्रान्तीय महामंत्री जेपी पाण्डेय और प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन के मुद्दे को उठाया। जिस पर विभागाध्यक्ष ने पुरानी पेंशन बहाली पर किसी प्रकार के आंदोलन या कार्यबहिस्कार को गलत ठहराया।

इस दौरान अन्य कर्मचारी संगठनों से लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, जेई भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्षा मीना सिंह व महामंत्री पंकज मेहरोत्रा, उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामलाल यादव सहित कर्मचारी नेताओं की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story