पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम
लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर उप्र संगीत नाटक अकादमी 12 दिसम्बर को सायं काल पांच बजे वाराणसी के अस्सी घाट पर पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम करेगा। उक्त जानकारी उप्र संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉ.शोभित नाहर ने सोमवार को दी।
निदेशक डॉ.शोभित ने बताया कि पद्मभूषण विदुषी गिरिजा देवी के समय के कलाकारों को मंच पर लाने की परिकल्पना से कार्यक्रम की रुपरेखा बनायी गयी। वाराणसी का अस्सी घाट पहले से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। यह पुष्पांजलि कार्यक्रम इसीलिए अस्सी घाट पर रखा गया। अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस एक मशहूर कार्यक्रम होता आया है तो उसके आयोजक भी पुष्पांजलि कार्यक्रम के सहयोगी के रुप में रखे गये हैं।
उन्होंने बताया कि वायलिन वादक पद्मभूषण एन. राजम, जो महान कलाकार है और उनके साथ डॉ. संगीता शंकर मंच पर दिखायी देगी। महान कलाकार के रुप में पद्मभूषण साजन मिश्रा भी मंच पर प्रस्तुति करेंगे। उनके साथ में स्वरांश मिश्रा अपनी प्रस्तुति करते दिखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।