पूर्वांचल विश्वविद्यालय : परास्नातक सप्तम सेमेस्टर के चार प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं स्थगित

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वांचल विश्वविद्यालय : परास्नातक सप्तम सेमेस्टर के चार प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं स्थगित


जौनपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परास्नातक (पीजी) सप्तम सेमेस्टर के चार प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।

स्थगित की गई परीक्षाओं में 6 जनवरी को होने वाली उर्दू के क्लासिकल गजल, 7 जनवरी को होने वाली कॉमर्स एडवांस बिजनेस इकोनॉमिक्स, 19 जनवरी को होने वाली हिंदी के भक्ति कालीन काव्य और 20 जनवरी को होने वाली भूगोल एनवायरमेंटल ज्योग्राफी तथा समाजशास्त्र के कंटेंपरेरी इंडियन सोसाइटी एंड कल्चर की परीक्षाएं शामिल हैं।

ये परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्र विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार शाम को दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story