पूर्व सपा पार्षद के घर पर बम से हमला करने के आरोपित पुलिस पकड़ से दूर, चौकी इंचार्ज निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सपा पार्षद के घर पर बम से हमला करने के आरोपित पुलिस पकड़ से दूर, चौकी इंचार्ज निलंबित


मुरादाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लगभग तीन माह पूर्व 11 नवंबर की रात समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद ब्रजलाल जाटव के घर पर देसी बम से हमला करने वाले आरोपित तीन माह बाद भी नहीं पकड़े गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कांशीराम नगर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।

मझोला के कांशीराम नगर निवासी पूर्व पार्षद ब्रजलाल जाटव ने 13 नवंबर को मझोला थाने में दी तहरीर में बताया था कि वह एक केस के सिलसिले में हाईकोर्ट इलाहाबाद गए थे। घर में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। 11 नवंबर 2024 की रात करीब 12 बजे अज्ञात लोग आए और गेट पर देसी बम से हमला कर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले की विवेचना कांशीराम नगर चौकी इंचार्ज प्रवेंद कुमार कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में आरोपितों को पकड़ना तो दूर अब तक वह यह भी तस्दीक नहीं कर पाए कि हमलावर कौन हैं और उन्होंने किस मकसद से हमला किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story