जनेश्वर मिश्र एक महान समाज सेवक और अच्छे राजनेता - राकेश कुमार
बाराबंकी, 05 अगस्त (हि.स.)। जनेश्वर मिश्र एक महान समाज सेवक और अच्छे राजनेता थे। उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा और गरीबों की मदद के लिए समर्पित किया। उनके कार्यों और आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा। उक्त विचार समाजवादी नेता स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये।
पूर्व कारागार मंत्री ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण वह छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे। जनेश्वर को उनके समाज सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। विधायक गौरव कुमार रावत ने कहा कि जनेश्वर ने गरीबों की मदद के लिए कई संगठनों की स्थापना की। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया। जनेश्वर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।