पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए

पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए






अयोध्या,12 मार्च (हि.स.)। सपा को मिल्कीपुर विधानसभा में तगड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी से पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों लोग मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए। लोक सभा चुनाव कार्यालय पर सांसद लल्लू सिंह जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने ध्वज देकर सभी को पार्टी का सदस्य बनाया। सभी का माल्यार्पण कर व रामनामी पहना कर स्वागत किया गया।

सदस्यता लेने वालों में दो बार अमानीगंज ब्लाक के प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रह चुके राम प्रगट रावत, प्रदीप कुमार रावत प्रधान मंझनपुर, सालिक राम प्रधान चमरूपुर, संतराम रावत प्रधान डीली सरैया, विजय कुमार प्रधान अटेसर, राजकुमार रावत पूर्व प्रधान कदईकला, शेषपाल मौर्या पूर्व प्रधान विनायकपुर, जगदम्बा प्रसाद रावत पूर्व प्रधान नरेन्दाभादा, अरूण कुमार पूर्व प्रधान जयराजपुर, शिवकुमार राजव पूर्व बीडीसी विनायक पुर, अनिल कुमार पप्पू पूर्व बीडीसी डीली सरैया, सूबेदार प्रधान झबरा, छोटेलाल पूर्व प्रधान शामिल है।

आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सभी नए सदस्यों को भाजपा में स्वागत है। सभी को अन्त्योदय तथा अंतिम व्यक्ति के उत्थान की नीति पर कार्य करते हुए पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाना है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रगट रावत ने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। राष्ट्र का हित मोदी सरकार में सुरक्षित है।

इस दौरान महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राघवेन्द्र पाण्डेय, रघुनंदन चौरसिया, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

को हार्ट मीटिंग बुधवार को

अयोध्या। भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन रीडगंज स्थित कोहिनूर पैलेस में दोपहर दो बजे से होगा। अयोध्या विधान सभा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सांसद , पूर्व केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story