महापौर ने बड़े ट्यूबवेल के रिबोर के लिए किया शिलान्यास व भूमिपूजन

--पन्द्रह हजार घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को चौखंडी क्षेत्र वार्ड नं 94 यमुना बैंक रोड पर बड़े ट्यूबवेल के रिबोर के लिए शिलान्यास व भूमिपूजन किया। इसके बनने से स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि बड़े ट्यूबवेल के निर्माण से आस-पास के लगभग 15 हजार घरों में सीधे पीने का पानी जाएगा, जिससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। प्रयागराजवासियों को बिना किसी भेदभाव के नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रूद्रसेन जायसवाल, मुकेश कसेरा, एक्सईएन जलकल संघ भूषण, विवेक अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल मोदी, हिमालय सोनकर, अंकुश शर्मा मोनू, शुभम वैद्य, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य केसरवानी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र