धान बेचने के लिए टोकन नंबर को लेकर क्रय केंद्र प्रभारी पर धांधली का आरोप, हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
धान बेचने के लिए टोकन नंबर को लेकर क्रय केंद्र प्रभारी पर धांधली का आरोप, हंगामा


मीरजापुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। धान क्रय केंद्र पर धान की खरीद शुरू होते ही धांधली की शिकायत सामने आने लगी। आक्रोशित किसान बुधवार को क्रय केंद्र प्रभारी पर टोकन नंबर को लेकर धांधली का आरोप लगा हंगामा करने लगे। 203 फार्म बिना टोकन नंबर के मिलने पर उप जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और नए सिरे से टोकन नंबर जारी कराया। वहीं डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने किसानों को धान क्रय केंद्र पर पारदर्शिता के साथ धान खरीद करवाने का आश्वासन दिया।

राजकीय विपणन केंद्र मवई कलां में खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र हलिया प्रथम पर बरी, बसुहरा, बरडीहा कलां, कोठी धौकल, देवघटा पांडेय, बेदउर, आदि गांव के किसानों ने धान की तौल कराने को लेकर टोकन नंबर लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसी बीच किसान क्रय केंद्र प्रभारी पर टोकन नंबर सही न देने का आरोप लगा हंगामा करने लगे। किसानों ने फोन कर मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज को दी।

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने आक्रोशित किसानों को नए सिरे से टोकन जारी करवाने का आश्वासन दिया और मामले की जांच की तो क्रय केंद्र पर 371 फार्म पर टोकन नंबर जारी करना पाया। 203 फार्म बिना टोकन नंबर के पाए जाने पर केंद्र प्रभारी नारायण दुबे को फटकार लगाई। उप जिलाधिकारी व डिप्टी आरएमओ धंनजय सिंह ने जमा किए गए 539 फार्म पर किसानों को नए सिरे से टोकन जारी कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story