मीरजापुर : 115 क्रय केंद्रों पर 963 किसानों से 4906.85 टन गेहूं की खरीदा गया

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर : 115 क्रय केंद्रों पर 963 किसानों से 4906.85 टन गेहूं की खरीदा गया


मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। रबी क्रय वर्ष 2024-25 में 115 क्रय केंद्रों पर मंगलवार तक 963 किसानों से 4906.85 टन गेहूं की खरीद की गई है, जो लक्ष्य का 5.11 प्रतिशत है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग 2274.70, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) 724, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन (पीसीयू) में 299.55, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) में 400.60, नैफेड 1000.35, एनसीसीएफ 161.25 टन, मंडी समिति 15.75 टन और भारतीय खाद्य निगम के केंद्र पर 30.65 टन गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं बेचने के लिए 8431 किसानों ने पंजीयन कराया है। पिछले वर्ष इस तिथि तक 623 किसानों से 2835.30 टन गेहूं की ही खरीद की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story