पुरानी तहसील की जमीन नगर निगम को ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया तेज, मंडलायुक्त ने शासन को भेजी फाइल
- नगर आयुक्त ने कुछ दिन पहले ही प्रस्ताव बनाकर फाइल कमिश्नर को भेजी थी
मुरादाबाद, 21 जून (हि.स.)। महानगर के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी तहसील की जमीन नगर निगम को ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नगर निगम इस मामले में ट्रांसफर शुल्क देने पर सहमत हो गया है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपनी संस्तुति के साथ फाइल राजस्व परिषद अध्यक्ष और प्रमुख सचिव राजस्व को भेज दी है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कुछ दिन पहले ही प्रस्ताव बनाकर फाइल मंडलायुक्त को भेजी थी।
महानगर में पुरानी तहसील का भवन जर्जर हो जाने के कारण कई साल पहले कांठ रोड से सोनकपुर ओवरब्रिज जाने वाले मार्ग पर नई तहसील स्थानांतरित की जा चुकी है। उसके बाद से ही शहर के बीच स्थित पुरानी तहसील का जर्जर भवन और भूमि खाली पड़ी है। शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम इस भूमि को राजस्व विभाग से लेना चाहता है। नगर निगम इस भूमि पर नीचे पार्किंग स्थल और ऊपर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाएगा। पिछले महीने यहां दौरे पर आए राजस्व परिषद अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे से नगर आयुक्त और मंडलायुक्त ने इसका जिक्र किया था। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने इसका प्रस्ताव बनाकर मंडलायुक्त को भेजा था।
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के माध्यम से पुरानी तहसील भवन को प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। मंडलायुक्त ने इसके लिए शासन स्तर पर खुद भी पैरवी करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।