पशुचर एवं वृक्षारोपण की 28 बीघा भूमि से पुलिस प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

WhatsApp Channel Join Now
पशुचर एवं वृक्षारोपण की 28 बीघा भूमि से पुलिस प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा


सीडीओ ने निर्देश पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कब्जे पर चलवाई जेसीबी

हाथरस, 08 जनवरी (हि.स.)। पुलिस सहपऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत महरारा में 28 बीघा पशुचर और वृक्षारोपण भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। राजस्व टीम और पुलिस बल ने यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई तीन दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित के महरारा गांव स्थित गौशाला निरीक्षण के बाद हुई।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों और प्रधान ने उक्त भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। सीडीओ ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी को पत्र लिखकर चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। गुरुवार दोपहर बाद तहसीलदार हेमंत कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया और जेसीबी मशीन से चारों ओर बाउंड्री भी बनवाई।

तहसीलदार हेमंत कुमार ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 338, 340 और 537 की यह जमीन चारागाह और वृक्षारोपण के लिए आरक्षित थी। कुछ लोगों ने कई वर्षों से इस पर अवैध कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। तहसीलदार ने लेखपाल रत्नेश कुमार, देवव्रत गौतम, बृजेश कौशिक और नरेंद्र देव के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। कब्जा मुक्त कराई गई इस भूमि पर गौशाला की गायों के लिए हरा चारा बोया जाएगा। तहसीलदार ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया, तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story