लोकसभा चुनाव : पुलिस मुस्तैद, 13 वांछित भेजे गए जेल
बरेली, 23 मार्च(हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से जुट गया है। साथ ही अपराधियों की धरपकड़ व सुरक्षात्मक कार्रवाई लगातार जारी है। सकुशल चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस नें मीरगंज समेत नवाबगंज सें विभिन्न धाराओं में वांछित 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। लगातार जारी पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
नवाबगंज पुलिस ने 8 वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिसमें न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंट तामील किये जानें के बाद भी आरोपी फरार चल रहे थे। नवाबगंज पुलिस नें अभियान चलाकर पुलिस टीम का गठन कर 8 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें थाना नवाबगंज के पचुआ निवासी गोविंद राम (53)पुत्र नाथूलाल, रोशन लाल (60)पुत्र नत्थू लाल, थाना नवाबगंज के बड़ागांव निवासी राजाराम (45) पुत्र मेवाराम,बड़ागांव निवासी राकेश (42) पुत्र मेवाराम, राधेश्याम (43) पुत्र मेवाराम, कुंवर सिंह (40) पुत्र मेवाराम, थाना नवाबगंज के त्यार जागीर निवासी मदनलाल पुत्र सियाराम,थाना नवाबगंज के बिजोरिया रोड निवासी दिनेश रस्तोगी पुत्र रामसेवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
वहीं मीरगंज पुलिस ने पांच वारंटी को गिरफ्तार किया है। न्यायालय द्वारा जारी किए गए एनबीडब्ल्यू वारंट के तहत थाना मीरगंज के ग्राम नगरिया सादात निवासी रेहान(39)पुत्र नियामू, मीरगंज के नौसेना निवासी आसिफ (35) पुत्र अमीर अहमद, मीरगंज के मंदनपुर निवासी शमशाद (36) पुत्र सरदार शाह, सरदार (55) पुत्र महबूब शाह, मीरगंज के कुतुबपुर निवासी मुंशीलाल (52) पुत्र कुंदन लाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।