लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किए महादेवा के दर्शन
बाराबंकी, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में हो रहे विकास कार्यों की तैयारी देखने के लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को जनपद पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम शिव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश व देश में खुशहाली कामना की।
इससे पहले मंत्री ने मंदिर परिसर के बाहर साफ- सफाई की और लोगों से यह अपील भी की कि आप सब भी अपने आस पड़ोस के सभी मंदिरों में साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद जो 22 जनवरी (सोमवार) को त्योहार आ रहा है, उसे हमें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना है। उनकी यह अपील है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोग घर और मंदिरों में दीप जलाएं। इसके बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से महादेवा के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महादेवा से लोधौरा चौराहे तक सड़क मार्ग का पांच मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।