इंडी गठबंधन को जनता फिर सिखाएगी सबक : प्रकाश पाल

इंडी गठबंधन को जनता फिर सिखाएगी सबक : प्रकाश पाल
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन को जनता फिर सिखाएगी सबक : प्रकाश पाल


कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। विपक्ष पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बुधवार को कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं कांग्रेस के लोग अनर्गल प्रलाप शुरू कर देते हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिन शब्दों से पुकारते हैं वो शब्द देश की जनता को पसंद नहीं है। यही जनता चुनाव में ईवीएम पर कमल का बटन दबा कर इनको सबक सिखाती है। 2014 से लेकर अब तक सबक सिखाती चली आ रही है। इस बार पुनः सबक सिखाएगी। इंडी गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि मोदी का परिवार नहीं है। उनको आभास नहीं है कि आपको छोड़ कर लोग मोदी के परिवार को बढ़ाते चले जा रहे हैं।

हम भी है मोदी परिवार कहते हुए आज भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय पर सपा, बसपा, कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, ज्वाइनिंग कमेटी के क्षेत्रीय सह संयोजक अनूप अवस्थी, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी की अगुवाई में बुधवार को आयोजित समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे जगदेव यादव की पत्नी अंजू यादव, इटावा नगर पालिका से सपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज पोरवाल, भरथना नगर पालिका से बसपा के पूर्व प्रत्याशी नीरज जाटव, इटावा सपा के जिला सचिव दलवीर यादव, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष अवध नरेश दुबे, सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू कुमार बाल्मीकि, अग्रवाल महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कानपुर श्याम नगर से पार्षद रहे गोपाल गुप्ता, कानपुर ग्रामीण जिला बरांडा से सपा जिला पंचायत सदस्य महमूद अली, बिल्हौर से सपा सचिव अजय कटियार समेत अन्य को भाजपा का फटका पहना कर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story