लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत किया जाए: नरेंद्र कश्यप

लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत किया जाए: नरेंद्र कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत किया जाए: नरेंद्र कश्यप


लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत किया जाए: नरेंद्र कश्यप










गाज़ियाबाद,08 दिसम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को यहां कहा कि लक्षित लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य शैली को मजबूत किया जाना चाहिए। इसमें नगर निगम अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। श्री कश्यप नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि सरकारी जन लाभकारी योजनाओं के प्रचार -प्रसार के लिए निगम अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। निगम सीमा अंतर्गत लगभग 66 कार्यक्रम किए जाने हैं जिनमें से 12 कार्यक्रम बृहद स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं।

कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा सरकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभ दिलाने के लिए विशेष कार्यवाही करने हेतु कैंप भी लगाए गए। नगर आयुक्त में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पप्पू पहलवान, संजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, पल्लवी सिंह तथा जोनल प्रभारी सिटी जोन अन्य टीम उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story