'जनता का सुझाव-मोदी का संकल्प' विकसित भारत की परिकल्पना करेगा साकार
मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरूआत शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय बरौधा कचार में की गई। इसके जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव, उनकी आकांक्षाओं और विचारों को आमंत्रित किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक बार फिर मोदी सरकार पुनः केंद्र में आ रही है। भाजपा के चल रहे अभियानों, जनसभाओं एवं बैठकों में सुझाव पेटी लगाकर लोगों के सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। देश भर में छह हजार से अधिक सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। प्रत्येक विधानसभा में एलएडी वाहन में एवं पार्टी के अन्य अभियानों एवं कार्यक्रमों में सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र सुझाव अर्जित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नमो एप के माध्यम से जनता के सुझाव को एकत्रित कर अपलोड कर सकते हैं। साथ में मिस्ड कॉल नम्बर 9090902024 पर भी अपना सुझाव भेज सकते हैं।
दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास और गरीब, पिछड़ा व महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं। जैसे देश में 80 करोड़ भारतीयों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज देना, चार करोड़ गरीबों को आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान, जन जीवन मिशन के अंतर्गत 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाना, आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों का निःशुल्क उपचार, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11.80 करोड़ किसानों को सीधा आर्थिक मदद पहुंचाना, उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेन्डर बांटना, 33 प्रतिशत लोकसभा और विधानसभा सीटों को आरक्षित कर महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराना, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख रेहड़ी पटरी व्यापारियों को सशक्त करना, 51 करोड़ जनधन खातों से गरीबों को बैंकिग सुविधा, 15 नए एम्स, सात आईआईटी और सात आईआईएम की सौगात भी मोदी सरकार ने दी है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी व जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा संयोजक व जिला महामंत्री भाजपा दिनेश वर्मा, नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, एमएलसी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लि. जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, चेयरमैन जिला सहकारी संघ विजय कुमार वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।