विधायक ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना


जालौन, 13 अगस्त (हि.स.)। जालौन जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस उत्सव का तिरंगा यात्रा के साथ आगाज हो गया। हर घर तिरंगा फहराने का संदेश लेकर स्कूलाें के बच्चाें की रैली निकाली गई। रैली में स्कूलों बच्चों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शहर के उरई नगर के टाउन हॉल में विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।

स्कूली बच्चों की ओर से लगाए गए देशभक्ति पर आधारित गीतों व नारों से शहर गूंजता रहा। रैली की वापसी के बाद छात्र-छात्राओं सहित अन्य जनमानस को विधायक ने संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया और सभी काे शपथ दिलाई। इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, मीडिया प्रभारी शक्ति गहाई, रानी देवी, रामू, अंजनी, हरेंद्र विक्रम मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story