लोस चुनाव : जनप्रतिनिधियों ने जन - जन तक पहुंचाई अंतरात्मा की आवाज

लोस चुनाव : जनप्रतिनिधियों ने जन - जन तक पहुंचाई अंतरात्मा की आवाज
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : जनप्रतिनिधियों ने जन - जन तक पहुंचाई अंतरात्मा की आवाज


लखनऊ, 24 मई (हि. स.)। लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठवें और सातवें चरण की लोकसभा सीटों पर खासा दखल रखने वाले एवं अंतरात्मा की आवाज सुनकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे जनप्रतिनिधियों ने जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचाई है। अमेठी गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर पहली बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रचार में अमेठी की जनता के बीच पहुंचे। तभी विधायक राकेश प्रताप ने राम भक्तों से अपील की थी कि वोट देते समय अपनी अंतरआत्मा की आवाज जरूर से सुनिए। आपका एक वोट से कहीं वह सरकार न बन जाए, जिससे राम भक्तों का नुकसान हो।

राकेश प्रताप सिंह की तरह ही विधायक अभय सिंह और विधायक राकेश पांडे भी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर भाजपा के प्रत्याशियों का प्रचार करते दिखे। विधायक अभय सिंह के भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के बाद पुराने कांग्रेसी और अभय सिंह समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। अभय सिंह के प्रचार का असर फैजाबाद लोकसभा सीट पर तो दिखाई दिया, साथ ही अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर भी दिखा है।

पुराने नेता और जनप्रतिनिधि राकेश पांडेय के पुत्र रितेश पांडेय को भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर नगर सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा तो ऐसे में राकेश पांडे का प्रचार में उतरना लगभग तय था। राकेश पांडे ने क्षेत्र की जनता को अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे नेताओं के पक्ष में मतदान न करें। भव्य राम मंदिर बनाने वाली मोदी योगी सरकार को स्थापित करने के लिए भाजपा को अपना बहुमूल्य मत दें।

अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर विधायक पूजा पाल भी प्रयागराज और आसपास के लोकसभा सीटों पर सक्रिय रूप से भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार कर रही है। विधायक पूजा पाल की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात हुई है। जल्द ही उनकी भाजपा में प्रत्यक्ष रूप से सदस्यता हो सकती है।

लोकसभा चुनाव के दौरान ही जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह का भाजपा में आना भी उनकी अंतरात्मा की आवाज से जोड़कर देखा जा रहा है। जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीटों पर धनंजय सिंह के समर्थकों की पकड़ होने के कारण उनके भाजपा के लिए प्रचार में उतरने से भाजपा प्रत्याशियों को बढ़त मिलती दिख रही है।

रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के सीट छोड़ने और उसके बाद पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने के बाद यह सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई। इसी चर्चा के बीच में समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार विधायक मनोज पांडे के अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर भाजपा की ओर खड़े हो जाने की चर्चा उससे ज्यादा जोर पकड़ ली।

विधायक मनोज पांडे ने रायबरेली सीट पर भाजपा के प्रत्याशी का खुलकर प्रचार किया तो वही गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन भी थाम लिया। मनोज पांडे समर्थकों को गांव-गांव में कंप्लीट बताते हुए भी पाया गया।

अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद वहां दर्शन के लिए गए या फिर जन भावना से बने मंदिर निर्माण के पक्ष में बयान देने वाले जनप्रतिनिधियों ने हर बार एक ही बात कही कि वे अंतरात्मा की आवाज सुनकर भाजपा और उनके प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में अब उन्हीं जनप्रतिनिधियों की अंतरात्मा की आवाज से भाजपा प्रत्याशियों को उनके लोकसभा क्षेत्र में बढ़त बनाकर दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story