गंगा स्वच्छता के लिए जनजागरण: बसंत पंचमी पर मां गंगा की संगीतमय आरती और श्रमदान अभियान

वाराणसी : बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर एक विशेष आयोजन किया गया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच, गंगा टास्क फोर्स, 137 सीईटीएफ 39 बटालियन और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में गायघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य गंगा की सफाई और उसके संरक्षण के प्रति जनजागरण फैलाना था।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए गंगा के किनारे सफाई अभियान चलाया गया और उन्हें साबुन या शैंपू का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग भी की गई और गंदगी करने वालों को चेतावनी दी गई। इसके साथ ही, गंगा नदी के संरक्षण के लिए सभी को संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया।
महिलाओं ने इस अवसर पर पीले वस्त्रों में मां गंगा की संगीतमय आरती उतारी, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने आस्थाभाव से भाग लिया। इस आरती के दौरान सभी ने कामना की कि महाकुंभ में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरि, देवेंद्र बसनेट, भीम सिंह, रश्मि साहू, शालिनी गोस्वामी, रेनू आचार्य सहित नगर निगम के सफाईकर्मी और सेना के जवान भी मौजूद रहे।इस तरह के आयोजन गंगा नदी की सफाई और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं, जिससे समाज में स्वच्छता की भावना को बल मिलता है।