लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत बनाने में मतदाताओं की विशेष भूमिका : राम मूरत
प्रयागराज, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो तथा ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ट्रस्ट के कार्यालय परिसर दारागंज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए ब्यूरो के प्रभारी राम मूरत विश्वकर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाने में मतदाताओं की विशेष भूमिका होती है। जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है।
ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि नागरिकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लक्ष्य के साथ मिलकर मतदान के लिए कम से कम 10 नागरिकों को प्रेरित करने का पुनीत कार्य कर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुलामी की हर सोच से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त तब होगा जब युवा पीढ़ी को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जागरूक और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा।
इस दौरान मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ में नागरिकों ने एकजुटता और अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सौरभ कुमार, संदीप सोनकर, विवेक कुमार पांडेय, अंकिता मिश्रा, वन्दना मिश्रा, आयुष विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सी.बी.सी द्वारा प्रकाशित न्यू इंडिया समाचार तथा विकसित भारत से सम्बंधित कैलेण्डर भी उपलब्ध कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।