वाराणसी : पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों ने नेत्रदान का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों ने नेत्रदान का लिया संकल्प


— बीएचयू नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष की देखरेख में अत्याधुनिक मशीनों से हुई मीडियाकर्मियों के आंखों की जांच

वाराणसी,07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से गोलघर मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बीएचयू के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा.आर.पी. मौर्या के नेतृत्व में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने अत्याधुनिक मशीनों से पत्रकारों एव उनके परिजनों के आंखों की गहन जांच की।

शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉ मौर्य ने कहा कि समय से आंखों की जांच न होने से कई बार बीमारियां जटिल हो जाती हैं और कभी कभी तो आंख की रोशनी भी चली जाती है। खासकर मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी से नेत्रदान महादान अभियान में कार्निया डोनेशन की अपील की। इस दौरान करीब तीन दर्जन पत्रकारों और उनके परिजनों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भी भरा। इस शिविर में बीएचयू के डॉ. संजय बसाक, डॉ. आशा, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. शुभांगी गुप्ता, डॉ. प्रेरणा चौधरी, डॉ. शालिनी रंजन, प्रियंका सिंह, अमितेश चन्द्रा, आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने चिकित्सकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संचालन क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने किया। शिविर के संयोजक शंकर चतुर्वेदी रहे। इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, योगेश गुप्त, केडीएन राय, बीबी यादव, राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्र, जयप्रकाश श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, हरीश शर्मा आदि की मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story