गर्मी के मौसम में पानी पिलाना सबसे अधिक नेक कार्य : डॉ. आनंद कुमार

गर्मी के मौसम में पानी पिलाना सबसे अधिक नेक कार्य : डॉ. आनंद कुमार
WhatsApp Channel Join Now
गर्मी के मौसम में पानी पिलाना सबसे अधिक नेक कार्य : डॉ. आनंद कुमार


कानपुर,30 अप्रैल(हि.स.)। बढ़ती गर्मी में पक्षियों एवं गिलहरियों को पानी पिलाकर जान बचाने से ज्यादा कोई नेक कार्य नहीं होता है। यह बात मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पक्षियों एवं गिलहरियों के संरक्षण के लिए अपने-अपने घरों की छतों पर सकोरे लगाकर मानवता का परिचय देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सीएसए के एमबीए एबीएम के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 50 से अधिक स्थानों पर पक्षियों एवं गिलहरियों के लिए पानी पीने हेतु मिट्टी के बर्तनों में व्यवस्था की गई है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की यह निसंदेह सराहनीय पहल है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी.एल.मौर्य के साथ डॉक्टर अंशु सेंगर एवं डॉ नीतू सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story