असामयिक वर्षा से नष्ट फसलों की 72 घंटे के अन्दर दें जानकारी: उप निदेशक कृषि
मीरजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम की स्थिति खराब रहेगी। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बिजली गिरने की संभावना है। किसान अपनी फसलों की कटाई कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुचां दें।
उप निदेशक कृषि डा. विकेश पटेल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। इसके अंतर्गत रबी मौसम की सभी प्रमुख फसलें गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों एवं अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। कवर किये गए जोखिमों में स्थानीय आपदाओं के अंतर्गत खड़ी फसलों को असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि, जलभराव आदि से उत्पन्न क्षति की स्थिति में योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनी द्वारा सहायता के रूप में क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। ऐसे किसान जिन्होंने रबी 2023-24 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराया है और ओलावृष्टि अथवा असामयिक वर्षा के कारण उनकी फसल नष्ट हो गई है, वे तत्काल (72 घंटे के अन्दर) इसकी सूचना टोल फ्री नं0-18002091111 या 18008896868 अथवा 14447 पर काल करके अवगत करा दें अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी या अपने नजदीकी बैंक शाखा पर भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा सकते है। किसानों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कृषि विभाग, राजस्व विभाग व बीमा कम्पनी की संयुक्त टीम में साथ क्षति वालें क्षेत्रों का सर्वे भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।