पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं : मंत्री नरेंद्र
लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। जमीनी स्तर तक पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य विभागीय अधिकारी करें। प्रदेश सरकार अधिक से अधिक पात्र पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए योजनाओं में बजट बढ़ाया है। दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए नियमित रूप से मंडल एवं जनपदों में कार्यक्रम आयोजित होते रहे। पिछड़े वर्ग के युवाओं को कम्यूटर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाए।
यह निर्देश सोमवार को प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
मंत्री नरेंद्र कश्यप अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में लाभ कैसे अधिक से अधिक पात्र लोगों मिल सके,इस पर कार्य किया जाए। पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं दिव्यांगजनों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी हो, उन्हें योजनाओं में आवेदन करने से लेकर लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े,इसका मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि विभागीय वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी अपलोड की जाए। डॉ. शकुंतला मिश्रा पुर्नवास विश्विद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय।
बैठक में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार,निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेंद्र एस.चौधरी, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ.वंदना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।