बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, पुतला फूंका


फिरोजाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में हिंदूवादी नेता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया और युसूफ खान मुर्दाबाद, बांग्लादेश मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं और मंदिरों व घरों पर हमले किए जा रहे हैं, जबकि वहां की सरकार इस पर निष्क्रिय बनी हुई है।

हिंदू संगठनों ने दीपू दास की हत्या को केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज पर हमला बताया। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रदर्शन के दौरान माहौल गरमाया रहा और बड़ी संख्या में लोग हाथों में झंडे व बैनर लेकर सड़कों पर मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा नहीं रुकी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक अपनी आवाज उठाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story