दूसरे दिन भी जारी रहा यूपीएस-एनपीएस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
दूसरे दिन भी जारी रहा यूपीएस-एनपीएस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन


प्रयागराज, 03 सितम्बर (हि.स.)। अटेवा के आह्वान पर एनपीएस-यूपीएस के खिलाफ़ मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों पर शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज़ कराया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि यूपीएस-एनपीएस के खिलाफ प्रदर्शन पूरे भारत में हो रहा है। यही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है। संगठन, विभाग, गुट व पदों की सीमाओं से बाहर आकर लोग साथ खड़े हो रहे हैं। इस प्रदर्शन को (काला फीता बांधकर) लगातार 6 सितम्बर तक करना है। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान, राष्ट्रीय आईटी से सदस्य संजय पटेल ने कहा हूबहू पुरानी पेंशन बहाली तक सम्पूर्ण भारत में विरोध जारी है। देश, प्रदेश, ज़िला और ब्लॉक का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां विरोध न हो रहा हो।

ज़िला मीडिया प्रभारी अटेवा प्रयागराज कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष जितेंद्र उर्फ़ जीतू भाई और ज़िला महामंत्री आर के यादव के साथ मिलकर प्रयागराज के सभी ब्लॉक से सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों से हजारों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी काली पट्टी बांधकर लगातार एनपीएस-यूपीएस का विरोध कर रहे हैं और छह सितम्बर तक जारी रहेगा।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि विरोध में धनूपुर ब्लाक से अमर यादव, करछना से पुष्पराज सिंह, हंडिया से सुरेश यादव, बहादुरपुर से रत्नेश कुमार सिंह, प्रतापपुर से ललित, मेजा से अनुराग पाण्डेय, जसरा से जीतेन्द्र शर्मा, कोरांव से संदीप सिंह कुशवाहा, उरुवा से आशीष रंजन, फूलपुर से परवेज अख्तर, कौंधियारा से रिजवान अहमद, शंकरगढ़ से कमलेश सिंह, मऊआईमा से आरती सिंह, पीडब्ल्यूडी से फूलचंद यादव, राम सुफल वर्मा, संजीत यादव, ज्ञानचंद आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story